My Blog List

बॉक्स आफिस: छोटी फिल्मों में दर्शकों की रुचि

विपुल शाह की बरनाली राय शुक्ला निर्देशित 'कुछ लव जैसा' से उम्मीद नहीं थी कि वह बॉक्स ऑफिस पर दर्शकों को खींच पाएगी और वही हुआ। राहुल बोस और शेफाली शाह की यह फिल्म औंधे मुंह गिरी। अच्छी बात है कि पिछले हफ्तों की फिल्मों में 'हाटेड' के साथ-साथ 'स्टेनली का डब्बा' और 'प्यार का पचनामा' भी अच्छा व्यवसाय कर रही हैं। 'रागिनी एमएमएस' भी हिट की ओर बढ़ रही है। छोटी फिल्मों की कामयाबी ने निर्माताओं को नए टैलेंट के प्रति भरोसा दिया है। उम्मीद की जानी चाहिए कि नए विषयों पर नए चेहरों के साथ फिल्में आती रहेंगी।

No comments:

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...